आशुतोष तिवारी । जनपदके श्याम बिहारी गली में सात जनवरी को सुरेश सोनी की दुकान पर दिन दहाड़े 90 लाख की डकैती का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है।
पहले से पकड़े गए चार बदमाशों से पूछताछ चल रही थी उनकी निशानदेही पर मंगलवार देर रात प्रतापगढ़ रामलीला मैदान से मुठभेड़ में तीन बदमाशों की गिरफ्तारी हुई कुल इस लूट की घटना में सात बदमाश पकड़े गए है जिनके पास से 90 लाख लूट के सहित लूट में प्रयुक्त एक कार, छह बाइक पिस्टल, तमंचा बरामद हुआ है।
जिसका खुलासा एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने बुधवार को दोपहर पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करके इसकी जानकारी दी।लुटेरों की पहचान मोहन लाल जायसवाल मदाफरपुर थाना कोहड़ौर प्रतापगढ़, फईम सिद्दीकी , हल्दीखुर्द थाना औद्योगिक नगर जनपद प्रयागराज व पुनीत सोनी बलिकरनगंज थाना मानधाता फरमान ,युसूफ प्रयागराज की गई। इस खुलासे से व्यापार मंडल द्वारा पुलिस को बधाई दी गई।