संवाददाता-राजेंद्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महनार नगर के वार्ड नंबर 4 मे अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया।घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया।जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।घायल युवक खरजम्मा निवासी मुन्नी लाल राय का पुत्र विजय राय बताया गया है।अपराधियों ने गोली उस समय मारी जब वह ठेला पर अंडा राँल बना रहा था।गोली हाथ के नीचे सीने मे लगते ही जमीन पर गिर पड़ा।जिससे अफरातफरी मच गई आसपास के लोगो़ ने उठाकर महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे दाखिल कराया जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया।बंसत कुमार ने बड़ी मेहनत ईमानदारी से आपरेशन कर गोली निकाल कर उस युवक को जान बचा ली।ऐसे तो हाजीपुर मे भी इस तरह के घटना पर पी एम सी एच पटना भेज दिया जाता था।लेकिन डाँ बंसत कुमार ने बेहतर कदम उठाया।घटना के बारे मे बताया गया है कि किसी मामले को लेकर इसके चमिंग की दूकान पर इसके चचेरे भाई मामला सुलझाया आया था।इसु दौरान गोली मारकर युवक को घायल कर दिया।हालांकि घटना के किरण स्पष्ट रूप से नहीं मिल रही है,महनार थाने की पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।