संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रंम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना लवेदी पुलिस द्वारा मात्र 24 घण्टे में चोरी की गयी बुलोरो पिकअप को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
दिनाकं 15.12.2020 को थाना लवेदी पर वादी अरुण कुमार राजपूत पुत्र श्री दामोदर सिहं निवासी लुधियात मोहल्ला व कस्बा थाना इकदिल द्वारा सूचना दी गयी कि वह अपने मामा तिलक सिहं के घर ग्राम मर्दाना विलहटी थाना लवेदी अपनी बुलेरो पिकअप संख्या यूपी 75 एम 9005 से आया था । जिसे उसके द्वारा प्राथमिक माध्यमिक स्कूल नगला मर्दाना बिलहटी के पास खडा कर दिया गया था । जब मैं अपनी गाडी के पास रात्रि करीब 08.45 बजे पहुचा तो वहॉ पर मुझे मेरी बुलेरो पिकअप नही मिली । वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना लवेदी पर मु0अ0स0 114/2020 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था । उक्त गाडी चोरी की घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थाना लवेदी पुलिस द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे थे ।
आज दिनांक 16.12.2020 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि जो बुलेरो पिकअप कल चोरी की गयी है उसे लेकर अभियुक्त लखना चकरनगर मार्ग से होकर कही ले जाने की फिराक में है इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना लवेदी पुलिस द्वारा आईटीआई टकरुपुरा लखना चकरनगर मार्ग पर पहुच कर सघनता से चैकिंग की जाने लगी तभी पुलिस टीम को एक बुलेरो पिकअप आती हूयी दिखाई दी जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया तो बुलेरो चालक द्वारा गाडी को तेजी से भगाने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा गाडी का पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से भागने के संबंध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त गाडी को मेरे द्वारा कल दिनाकं 15.12.2020 को ग्राम मर्दाना विलहटी से चुराया गया है
गिरफ्तार अभियुक्त
1 . भूरे सिहं पुत्र अमर सिंह निवासी नगला मर्दाना बिलहटी थाना लवेदी जनपद इटावा