संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महुआ के खानपुर पट्टी मे भगवान शिव की मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई।इस यात्रा मे501 महिलाएं शामिल हूई।यात्रा गांव से ही निकाली गई।यात्रा मे भारी संख्या मे अन्य श्रद्धालु भी उपस्थित हूए। गाजे बाजे आगे चल रही थी।श्रद्धालुओं की सेवा के लिए रास्ते मे लोग जगह जगह जमे थे।इस शोभायात्रा मे बबीता यादव के अलावे काफी संख्या मे श्रद्धालु उपस्थित हूए।कलव यात्रा के साथ भगवान शिव की आराधना शुरू हूई।
