संवाददाता: रेनू
आज 29 जून को मेरठ जिले में राष्ट्रीय गौ सेवा संघ ने cvo जी , पशु चिकित्सा से आज मिटिंग मेरठ की गई है। को हुई। जिसमें गौ शाला की जानकारी लिए । जिसमें मेरठ जिलाध्यक्ष तन्या और जिला महा सचिव कार्तिका जौहरी cvo sir से मिलने गए। राष्ट्रीय गौ सेवा संघ के कार्यों को बखूबी जन जन तक पहुंचाने का और संगठन को ईमानदारी के साथ आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। देशभर में गोरक्षा के लिए कानून बने हैं। कानून के आधार पर ही हमको मिलकर कार्य करना और अगर कहीं कुछ गलत हो रहा है तो कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित भी करेंगे। गोरक्षा से जुड़ी बातों पर खास खयाल रखा जाऐगा पशुओं के लिए चारा और पानी की खास इंतजाम किया जाएगा। गोवंश पर बिल्कुल रोक लगाई जायेगी।तांकि गाय माता को किसी भी तरीक़े की कोई भी तकलीफ न हो