संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर थाने के कुतुबपुर चमहमद गांव मे शुक्रवार की देर शाम आपसी रंजीत को लेकर दो पक्षों मे जमकर रोड़ेवाजी और मारपीट हूई दोनो पक्षों से एक दर्जन से भी अधिक फायरिंग की सूचना है।घटना मे घायल एक अधेड़ की मौत हो गयी।सूचना पाकर बिदुपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कारवाई करते हूए दो लोगो को गिरफ्तार किया।स्थिति की गम्भीरता को देखते हूए पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है मृतक का नाम राजेन्द्र राय बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनूसार राजेन्द्र राय और बिंदा राय के परिवार के बीच किसी आपत्तिजनक विवाद को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी।इसी मे शुक्रवार की शाम बात बढ गयी और एक पक्ष के एक लड़के को पीट दिया गया देखते देखते दोनो पक्ष समूह बना कर एक दूसरे पक्ष पर रोड़ेबाजी करने लगे लाठी डंडे राँड आदि से भी दोनो पक्ष मे मारपीट होने लगा दोनो पक्ष मे फायरिंग भी होने लगी।एक दर्जन से अधिक राउंड फायर होने की सूचना है।इस मारपीट मे बुरी तरह घायल होकर50वर्षीय राजेन्द्र राय जमीन पर गिर पड़े उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण मे किया ।
पुलिस ने घटना मे संलिप्त सुनील कुमार, और प्रवीण कुमार को हिरासत मे ले लिया।शव को अपने कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेजा पुलिस के अनूसार प्रथम दृष्टया मे मृतक राजेन्द्र राय के दाहिना सर के हिस्से मे भारी चोट लगने से मौत हूई।जान प्रतीत होती है राजेंद्र राय का बाँडी लहुलुहान था।और नाक से भी खून चल रहा था।पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया।