संवाददाता पंकज कुमार : अम्बेडकर नगर जिले मे चितबहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में कार्यक्रम अधिकारी अर्चना त्रिपाठी एवं प्रधानाचार्या डॉ श्रीमती सुषमा सिंह की उपस्थिति में स्वयं सेविकाओं द्वारा तुलसी का पौधा एवं एवं गुलदस्ता लगाकर नववर्ष पर विद्यालय को सुसज्जित किया गया ।
आपको बता दें उत्साह एवं उमंग पूर्ण अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने प्रधानाचार्य, कार्यक्रम अधिकारी एवं शिक्षकों को गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया । विशेष शिविर में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ सुषमा सिंह ने बच्चों को कोविड-19 से सतर्क रहने की सलाह दिया ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक लक्ष्मण सिंह तरुण पांडे कार्यक्रम अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ,साधना पांडेय,श्रीमती कामना राय, श्रीमती एकता सिंह एवं अन्य विद्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।