तांत्रिक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, मचा हड़कंप
संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया इटावा: में तंत्र क्रिया करने आये तांत्रिक को गृह स्वामी सहित घर में मौजूद परिवारजनो उसके गर्दन पर वजनदार वस्तु का प्रहार कर मार डाला। तांत्रिक ने मृत्यु के पूर्व घर में तंत्र क्रिया करने के साथ बेजुबान प्राणी भैस के पड्डे व मुर्गा सहित अन्य जीवो की बली दी गई थी, इसके बाद अचानक क्या स्थित बनी कि गृह स्वामी सहित परिजनों ने तांत्रिक की हत्या कर दी।
ग्रामीण ने बताया कि सुगर सिंह की बहू लक्ष्मी लम्बे अर्से से बीमार चल रही थी। घर के लोगों ने अंधविश्वास में भूत आदि का प्रकोप समझा और निवारण के लिए सुघर सिंह के दामाद अपने गांव से ही परिवार के तंत्र क्रिया करने वाले तात्रंकि चाचा महिपाल सिंह को गुरुवार की शाम कुडरिया
(कुल्हाड़ी) लेकर आया था। घर में तंत्र क्रिया का कार्यक्रम किया और बेजुबान जीवों की बली भी दी। इसके बाद रात में जाने क्या स्थित बनी कि गृह स्वामी सहित परिजनों ने तांत्रिक के गले में वजनदार वस्तु मार कर हत्या कर दी।