उत्तर भारत के प्रसिद्ध मंदिर बटेश्वर आगरा में महाशिवरात्रि पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
संवाददाता रनवीर सिंह : उत्तर भारत के प्रसिद्ध बटेश्वर तीर्थ नगरी में शिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिव भक्तों सोरों से गंगा जल भरकर कांवड़ को ब्रह्नबलाल महादेव पर गुरुवार की रात्रि 12 बजे से मंदिर का पट शिव भक्तों के लिये खोल दिए गए और कांवड़ चढ़ना शुरू हो गया सुबह शाम तक लाखों
कांवरियों ने कांवड़ चढ़ाई। फ़िल्म कलाकार रवि परिहार मुम्बई से भोले की नगरी में बटेश्वर आकर किया भोले को नत मस्तक।शिव की भक्ति श्रीमती ब्रजेश कुंमारी पत्नी हीरा लाल अपने बेटे की मनो कामनाएं पूर्ण होने पर आगरा से नंगे पैर से चल कर शिर पर मटकी रख कर और उस मे गंगा जल और यमुना जल पर कर भोले की नगरी ब्रह्मबलाल महादेब पर चढाने आई और साथ में अपने परिजनों जे साथ की भोले की पूजा अर्चना की ।भीड़ के चलते चोरों ने कई श्रधालुओं महिलाओं के सोने के कुंडल नीतू
निबासी नगला भाऊ का सोने का कुंडल तोड़ और इटावा निवासी बन्दना पेंडल सोने का ,तोड़ा प्रिया फिरोजाबाद कुंडल सोने और रमेश चंद ग्वालियर मोवाइल 20 हजार का जेब से किया साफ। मौके पर पर भीड़ ने मोबाइल चोर अंकित पुत्र मेवालाल निवासी फिरोजा बाद को पकड़ कर पुलिस को किया सुपुर्द। सुरक्षा के चलते पुलिस खाद से लेकर मुख्य मंदिर तक बाह क्षेत्र पुलिस फोर्स मौजूद रहा और पीएससी 15 वी वाहिनी गोता खोर यमुना में लगातार अपनी टीम के साथ एचसीपी युवराज सिंह रशपाल सिंह ,नेम सिंह,राजाराम, सत्यवीर रॉय पाठक ,सहित यमुना घाटों पर मुस्तैद रहे और प्रशासन की तरफ से एसडीम अवधेश कुमार श्रीवास्तव, सीओ रितेश कुमार, एसएचओ प्रदीप कुमार पांडे चौकी इंचार्ज योगेश कुमार अपने पुलिस फोर्स के साथ मुस्तेद रहे और मन्दिर परिषद में लगे सीसीटीवी कैमरों से अराजक तत्त्वों पर मंदिर गार्डो ने कैमरे से चोरों को पकड़ा।