Prayagraj News शैक्षिक सत्र 2024-25 में राजकीय ममता विद्यालय जगदीशपुर चांंदन कुरेशर रोड कौड़िहार प्रयागराज में मानिक मंदित 0 6 से 18 वर्ष की आयु के बालकों का प्रवेश प्रारंभ
![Prayagraj News शैक्षिक सत्र 2024-25 में राजकीय ममता विद्यालय जगदीशपुर चांंदन कुरेशर रोड कौड़िहार प्रयागराज में मानिक मंदित 0 6 से 18 वर्ष की आयु के बालकों का प्रवेश प्रारंभ](https://janvadtimes.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240404-WA0143.jpg)
रिपोर्ट विजय कुमार
शिक्षा सत्र-2024-25 में राजकीय ममता विद्यालय, जगदीशपुर चॉदन, कुरेशर रोड कौडिहार, प्रयागराज में मानसिक मंदित (माइल्ड एवं मॉडरेट श्रेणी) 06 से 18 आयुवर्ग बालको का प्रवेश प्रारम्भ है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रवेशित दिव्यांग छात्रों को विशेष अध्यापकों द्वारा मनोवैज्ञानिक पद्यति पर आधारित शिक्षा, स्मार्ट क्लास की सुविधा, खेलकूद मनोरंजन एवं शैक्षणिक भ्रमण की सुविधा, सी0सी0टी0वी0 कैमरे से आच्छदित सुरक्षित परिसर, स्कूल यूनीफार्म एवं पाठ्य सामग्री की सम्पूर्ण व्यवस्था, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण की उचित व्यवस्था, गैर जनपदीय बालकों के लिए छात्रावास की सुविधा, गुणवत्तायुक्त भोजन एवं शुद्व पेयजल की सुविधा आदि निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है।
इच्छुक मानसिक मंदित (माइल्ड एवं मॉडरेट श्रेणी) 06 से 18 आयुवर्ग बालको के प्रवेश हेतु निर्धारित पात्रता के अन्तर्गत मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त मानसिक मंदित (माइल्ड एवं मॉडरेट) श्रेणी का दिव्यांगता प्रमाण पत्र, नव प्रवेशी की आयु 06 से 18 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, अभिभावक का आय प्रमाण पत्र, बच्चें व उनके अभिभावक के आधार कार्ड एवं पासपोर्ट साइज के 03 (तीन) फोटोग्राफ होना आवश्यक है। प्रवेश हेतु मो0न0 9555707688, 7355544383, 9412183049 पर सम्पर्क करें।