Breaking Newsउतरप्रदेशमेरठ

मेरठ न्यूज: वसुंधरा ब्लेसिंग फाउन्डेशन और के जी एन एच एस एस फाउन्डेशन ग्लोबल कोविड़ वॉरियर लीडरशिप एंड एक्सीलेंस अवार्ड के द्वारा करेगा रियल हीरोज को सम्मानित

संवाददाता: मनीष गुप्ता

वसुंधरा ब्लेसिंग फाउंडेशन और के जी एन एच एस एस फाउंडेशन उन सभी लोगों को सम्मानित करने जा रहा है,जो समाज के उत्कृष्ट विकास के लिए, लोगों की भलाई के लिए, पर्यावरण के सौंदर्य के लिए इत्यादि प्रकार के कार्यों में अपनी महत्वपर्ण भूमिका निभाई है,और आज भी वो समाज के प्रति अपना अभूतपर्व योगदान दे रहे हैं। वसुन्धरा ब्लेसिंग फाउंडेशन और के जी एन एच एस एस फाउंडेशन की तरफ से ग्लोबल कोविड लीडरशिप एंड एक्सीलेंस अवॉर्ड 2021 की लगभग 10 अवॉर्ड केटेगरी एनजीओ के लिए हैं और 5 अवॉर्ड केटेगरी इंडिविजुअल के लिए हैं

इन सभी केटेगरी में से ही लगभग विश्व के 50 से अधिक एडवाइजरी और पैनलिस्ट कमेटी मेंबर्स के द्वारा चुने गए एनजीओ और इंडिविजुअल को उनके समाज के प्रति कार्य क्षेत्र जैसे पर्यावरण के प्रति कार्य, समाज सेवा,स्किल डेवलपमेंट,रूरल डेवलपमेंट, वूमेन एंपावरमेंट, स्वास्थ्य सेवा,शांति, स्पोर्ट, कोविड वॉरियर इत्यादि के लिए कार्य करने वाले को उनके कार्य क्षेत्र को देखते हुए सम्मानित किया जाएगा। कोविड को देखते हुए ये सम्मान समारोह वर्चुअल ही होगा, इसके साथ ही विश्व के विभिन्न कार्य क्षेत्रों में से जर्नलिस्ट, कॉरपोरेट, मीडिया, एजुकेशन, सोशल वर्क, गवर्नमेंट सेक्टर इत्यादि क्षेत्रों में निपुण एडवाइजरी और पैनलिस्ट कमेटी मेंबर्स के द्वारा विश्व के लगभग 1500 एनजीओ में से 100 एनजीओ को चुना गया है,जिनके कार्य को और उनके समाज के प्रति योगदान को एक किताब में प्रकाशित किया जाएगा,जिस किताब का नाम 100 बेस्ट एनजीओ रियल हीरोज है।ये किताब उन सभी के प्रति समर्पित होगी जो सम्पूर्ण विश्व में समाज के प्रति अपना योगदान देते हैं,इस कार्य को सम्पन्न करने के लिए लगभग चार महीने से डॉ.सुनीता पचार व डॉ.सुधीर सिंह और उनके 40 से अधिक टीम मेंबर्स लगे हुए हैं।ये सम्मान समारोह विश्व स्तरीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है,इस सम्मान समारोह के द्वारा समाज सेवा करने वालों को सम्मानित कर उनके कार्य को प्रेरित करना है और साथ ही में ये संदेश भी देना है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इनसे कुछ सीखकर समाज के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। इसके साथ ही सम्पूर्ण विश्व से 10 से अधिक चाइल्ड ब्रांड एम्बेसडर भी चुने गए हैं। नेतृत्व और उत्कृष्टता पुरस्कार 2020-21 के लिए हमारे सहयोगी भागीदार कंपनी सीएसआर, सतत ग्रामीण विकास के लिए वैश्विक मंच (GFSRD),अंतर्राष्ट्रीय इंटर्नशिप विश्वविद्यालय (आईआईयू),
एचआर इंडिया (राइजिंग एचआर इंडिया नेटवर्क),अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास रचनात्मकता संगठन, यूएसए, मुंबई ग्लोबल,समाचार 81, द सॉर्ट ग्रेल, मैक्स फिट इंडिया, SPAA इंडिया,*समाचार जनवाद टाइम्स राष्ट्रीय समाचार* हैं।इसके साथ ही उन सभी ऑर्गनाइजेशन को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने समाज के सतत विकास व खुशहाली के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई है,लगभग 1000 संस्थानों को वसुंधरा ब्लेसिंग फाउन्डेशन और के जी एन एस एस फाउन्डेशन सम्मानित करेगा,और साथ ही साथ उन सभी समाज सेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा जो समाज के उत्कृष्ट विकास तथा खुशहाली के लिए कार्य कर रहे हैं।हम सभी सहयोगियों और टीम मेंबर्स का आभार व्यक्त करते हैं,जिन्होंने इस प्रोग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
CSR &SDG :A PATHWAY TOWARDS SUSTAINABLE WORLD, BUSINESS LEGENDS: STORIES TO INSPIRE YOU TO SUCCEED किताबें भी डॉ.सुनीता पचार और डॉ.सुधीर सिंह की आने वाली किताबें हैं जो कि आने वाले समय में वर्ल्ड बुक ऑफ़ रेकॉर्ड्स का एक हिस्सा हैं।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: