संवाददाता मनीष गुप्ता : अवगत कराना है कि श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार साहनी जी व क्षेत्राधिकारी जी के आदेशानुसार फरार अपराधियों के खिलाफ सख्ती के साथ अभियान चलाया गया। अभियान को सफल बनाते। थाना परीक्षितगढ़ पुलिस ने कामयाबी हासिल की। थाना परीक्षितगढ़ पुलिस द्वारा आज दिनांक 17.12.2020 को हत्या के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
जिसपर मुकदमा अपराध संख्या 514/12 धारा 147, 148,149,307, 302,506 आई पी सी थाना परीक्षितगढ़ मेरठ में विगत 8 वर्ष से फरार अभियुक्त मसूद खा पुत्र मंजूर निवासी ग्राम लालियाना थाना किठौर जनपद मेरठ को परीक्षितगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। और अभियुक्त पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई करते हुए। अपराधी को जेल भेज दिया गया है। थाना पुलिस ने बताया की अभियुक्त की काफी समय से तलाश की जा रही थी। थानाध्यक्ष जी ने यह भी बताया की फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है।