संवाददाता-राजेन्द्र कुमार। हाजीपुर वैशाली महनार हाजीपुर मुख्य मार्ग पर बिल्ट चौक के निकट स्थित तबस्सुम ट्रेलर्स के संचालन मो सोहैल को आपसी विवाद मे अपराधियों ने दिनदहाड़े उसके ही दूकान पर चढ कर गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो ग्ए।
गंभीर रूप से घायल अवस्था मे आसपास के लोगो ने महनार सीएचसी मे दाखिल कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने नाजुक हालत मे सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया जहाँ रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी व मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर घंटों महनार हाजीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।और जबरदस्त प्रदर्शन करने लगे हालात को देखते हूए देसरी, महनार, सहदेई बुर्जुग थानो की पुलिस पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की तहकीकात मे जुटे इस दौरान आरोपी मिथलेश कुमार,दश्ई महतो के घर पुलिस ने छापेमारी की।
जगह भारी मात्रा मे शराब की बोतलें व अन्य सामान बरामद किया।मृतक मो, सुहैल के पिता मो,हदीस दोनो हाथ पैर से विकलांग है।मृतक घर मे इकलौता कमाने वाला था।जो सिलाई कर अपने बिबी बच्चों के साथ साथ भाई बहन और माँ व विकलांग पिता की भरण पोषण करता था।आखिर क्या कारण है कि इस अल्पसंख्यक समुदाय के कमजोर गरीब निर्धन व्यक्ति मो सुहैल को उसके पड़ोसी ने गोलियों से भून दिया।पुलिस घटना की तहकीक मे लगी हूई है लेकिन हत्या का कारण का पता नही चल पा रहा है।
सिर्फ आपसी रंजिश मे गोली मारकर हत्या की चारो तरफ चर्चा है जो पुलिस के लिए सरदर्द बना है।पुलिस आरोपी मिथलेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।जाम से इस मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रही।तब तीनो थानो की पुलिस व डिएसपी सुरेन्द्र कुमार पंजियार ने पहुंच कर अपराधियों पर कठोर कारवाई की आश्वासन पर जाम समाप्त कराया और शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया।