संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में 18 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं सीओ किठौर के मार्ग दर्शन मे थाना खरखौदा पुलिस द्वारा चार अभियुक्तगण को जुआ खेलते हुए 52 तास के पत्ते व 910 रूपये सहित जंगल ग्राम कैली चौकी क्षेत्र धीरखेडा थाना खरखौदा मेरठ से समय 08.25 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना खरखोदा पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
आसीफ पुत्र निजामुद्दीन निवासी गांव कैली थाना खरखौदा मेरठ व राजकुमार पुत्र गजराज सिंह निवासी गांव कैली थाना खरखौदा जनपद मेरठ व वशीम पुत्र शकील निवासी गांव कैली थाना खरखौदा मेरठ व धन्नू पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव कैली थाना खरखौदा।
आपराधिक इतिहास अभियुक्गण–
मुकदमा अपराध संख्या 86/2021 धारा 13 जी एक्ट
गिरफ्तार करने वाली टीम—
सुरेश शर्मा, जयेन्द्र सिंह, विष्णु कुमार, मोहित कुमार शामिल थे।