संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।आज दिनांक19/02/2021को श्रीमती उदिता सिह,जिलाधिकारी, वैशाली की अध्यक्षता मे आगामी पंचायत चुनाव संबंधित तैयारी की समीक्षा बैठक हूई।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिलाधिकारी द्बारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन2021के स्वच्छ निष्पक्ष एवं सहभागिता पूर्ण ढंग से सफलतापूर्वक कराने हेतू कोषांगों का गठन किया गया है।जिलाधिकारी ने सभी कोषांगो के कार्य विवरणी एवं समय समय पर राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार पटना तथा कोविड19के प्रोटोकॉल के अनूसार कार्य करने हेतू निदेशित किया।
