संवाददाता आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: गुरुवार को दोपहर में दो बजे हाईवे बस स्टैंड चौराहे पर पहुंचे स्नातक एमएलसी मानवेंद्र सिंह के पहुंचते ही ढोल नगाड़ों की धुन गूंजने लगी और मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता के नेतृत्व बड़ी संख्या में पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया तथा भाजपा जिंदाबाद योगी- मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। उनके प्रथम आगमन पर उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं में सेल्फी लेने की होड़ लगी रही मीडिया ने बमुश्किल फोटो कर पाए। इससे पूर्व प्रतापपुरा गांव में सुग्रीव धाकरे, जोगेश यादव, गुड्डू यादव इत्यादि ने स्वागत किया। बाद में इटावा की ओर मलाजनी स्थित फौजी होटल पर भाजपा नेता मुकेश यादव, अजय यादव बिंदु ने माल्यार्पण किया तथा युवा नेता विवेक शाक्य गुड्डू ने एमएलसी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। स्वागत से गदगद भाजपा के स्नातक एमएलसी मानवेंद्र सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को सहयोग का आश्वासन दिया। स्वागत करने वाले भाजपाइयों में सुरेश गुप्ता, राजेंद्र चौहान, बटेश्वरी प्रजापति, पुष्पेंद्र अग्निहोत्री, अजय यादव टीडब्ल्यू, बलवंत तोमर, अनिल राजपूत, अनुज शाक्य, अजय गुप्ता, आनंद राठौर आदि नाम प्रमुख हैं।