संवाददाता महेश कुमार
इटावा: मा.मुख्यमंत्री जी के द्वारा जलशक्ति मंत्रालय के सिंचाई यांत्रिक विभाग में आयोग द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया से नवचयनित 3209 नलकूप चालकों के नियुक्ति/पदस्थापना पत्र वित्ररण कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए। इसी क्रम में अपने जिला इटावा में नवनियुक्त नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए । जिलाधिकारी जी कि अध्यक्षता में एनआइसी भवन में विधायक सदर सरिता भदौरिया एवं विधायक भरथना सावित्री कठेरिया ने नवनियुक्त नलकूप चालकों को नियुक्त पत्र सौंपा गया।
महिलाओं को शामिल कर सशक्तीकरण को दे रहे बढ़ावा:
जिलाधिकारी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नव नियुक्त नलकूप चालकों के पद पर महिलाओं को भी शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने नव नियुक्त नलकूप चालकों को बधाई देते हुए उन्हें अपने कार्य के प्रति गंभीर होकर कार्य करने की नसीहत दी। इस अवसर पर जिले के मुख्य विकास अधिकारी, अन्य कर्मचारियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे ।