किसान के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में किसान जन जागरण कार्यक्रम के दौरान फतेहाबाद विधानसभा के ग्राम बांस बल्ली में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन
संवाददाता प्रताप सिंह आजाद : आज किसान के सम्मान में कांग्रेस पार्टी मैदान में किसान जन जागरण कार्यक्रम के दौरान फतेहाबाद विधानसभा के ग्राम बांस बल्ली में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया इस सभा के मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय प्रदीप माथुर पूर्व विधायक पूर्व विधान मंडल दल के नेता अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित
तथा संचालन सीएम पाराशर ने किया सभा को संबोधित करते हुए प्रतिमा पुरी ने कहा कि किसान वर्तमान योगी सरकार में बदल है आवारा पशुओं के कारण फसल नष्ट हो रही है जिला अध्यक्ष श्रीमती मनोज दीक्षित ने कहा महिलाओं के सम्मान में कांग्रेस पार्टी ने ग्रामीण परिवेश की मुजसे महिला को बनाया है मैं तहे दिल से माननीय प्रियंका जी का धन्यवाद देती हूं और किसान जन जागरण के दौरान किसानों से सीधी बात करने का कार्यक्रम घोषित किया गया है । इस कार्यक्रम के तहत आज इस गांव में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया है सभा में प्रमुख रूप से हेमंत चौहान ,राजकुमारी चौधरी, कृष्णा तिवारी, माया माहौर ,राजकुमारी जाटव, सायरा बानो पप्पी बहरे ,चंद्र मोहन पाराशर, ओमप्रकाश सिकरवार ,राजवीर
लवानिया, उमाशंकर उपाध्य, राजेंद्र जैन रोहन रघुवंशी, टीकाराम, नगाइच शर्मा ,पातीराम जादौन ,शिव वीर सिंह गुर्जर ,लटूरी शर्मा ,राम सिंह गुर्जर रामसेवक वर्मा ,ओमप्रकाश सिकरवार ,नरेश सिकरवार ,मदन कुशवाह, सुभाष गुप्ता, अनूप चंद जैन ,कामता प्रसाद, चौक, पप्पू वर्मा ,विष्णु शर्मा, लटूरी शर्मा ,शान भाई ,राजू बिजोलिया ,जितेन सिंह धनगर ,लाखन सिंह त्यागी आज उपस्थित रहे।