Breaking Newsआगराउतरप्रदेशकरियर & जॉब
दामोदर इण्टर कॉलेज होली पुरा बाह में सुबह की प्रथम पाली में हाई स्कूल के अंग्रेजी के पेपर में 523 में से 474 छात्र- छात्राएं रहे उपस्थित
संवाददाता रनवीर सिंह : बटेश्वर क्षेत्र के दामोदर इण्टर कॉलेज होली पुरा बाह में सुबह की प्रथम पाली में हाई स्कूल के अंग्रेजी के पेपर में 523 में से 474
छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे । दामोदर इण्टर कॉलेज होली पुरा में नये प्रिंसिपल श्री रमाकांत शर्मा ने पद- भार कर ग्रहण कर यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षा में नकल न होने के अपने समस्त स्टाप को दिये शक्त
आदेश और प्रथम पाली की परीक्षा में हाईस्कूल के अंग्रेजी के पेपर मे प्रत्येक कमरे में जाकर रखी कड़ी नजर। प्रिंसिपल के कड़े निर्देश होने पर 525 में से 49 छात्र छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी।