इटावा बकेवर थाना क्षेत्र के नहर पुल लखना के पास नहर में डूबे अधेड़ का पांच दिन बाद मिला शव
संवाददाताााा मनोज कुमार रााजौरिया : इटावा बकेवर थाना क्षेत्र के नहर पुल लखना के पास पांच दिन पहले डूबे अधेड़ का शव पुल से कुछ ही दूरी पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कस्बा लखना के मुहाल कुम्हरान निवासी हलबाई राजकुमार सोनी (50) पुत्र रामशंकर 17 फरवरी की दोपहर शराब के नशे में पुराना नहर पुल के पास पटरी पर किनारे लेटा हुआ था। तभी करवट बदलते ही वह नहर में डूब गया। जब लोगों को जानकारी हुई तो उन्हाेंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर लखना चौकी प्रभारी प्रशांत द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उसकी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पांचवें दिन नहर में
पानी कम होने पर शव नहर में पड़ा मिला। सूचना पर लखना चौकी प्रभारी प्रशांत द्विवेदी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।