Breaking Newsबिहार

Bihar News-ट्रॉफी गौरव यात्रा का हाजीपुर में हुआ भव्य स्वागत

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

समाहरणालय सभाकक्ष में हुआ विशेष कार्यक्रम

वैशाली के सभी पंचायतों में बनेंगे खेल मैदान : डीएम ।

इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन से खेल के प्रति उत्साह का माहौल बना है : जिलाधिकारी।
यह हमारे लिए गौरव का पल
.

हाजीपुर, 3 नवंबर।

खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं हॉकी इंडिया द्वारा 11 नवंबर से 20 नवंबर, 2024 तक राजगीर में आयोजित होने वाली *एशियन चैंपियन ट्रॉफी (महिला वर्ग) 2024* हॉकी टूर्नामेंट के विजेता को दी जाने वाले ट्रॉफी की *गौरव यात्रा का भव्य स्वागत आज हाजीपुर में जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय के साथ नगरवासियों द्वारा किया गया।
समाहरणालय सभाकक्ष में ट्रॉफी गौरव यात्रा का स्वागत सह सम्मान कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी को उठा कर गणतंत्र की ऐतिहासिक धरती पर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने कहा कि यह हम सबके लिए गौरव का क्षण है। वैशाली गणतंत्र की जननी है। यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि खेल के क्षेत्र में सरकार द्वारा कई पहल किए गए हैं। अलग खेल विभाग का गठन हुआ है। राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बना है।
उन्होंने बताया कि जिला के सभी 278 पंचायतों में में खेल मैदान के निर्माण का प्रस्ताव तैयार है। जल्द ही इसे मूर्त रुप दिया जाएगा।
अभी हाल ही में वैशाली जिला में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ है।
जिलाधिकारी ने कहा कि वैशाली के कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान कायम कर बिहार का मान बढ़ाया है तथा सरकारी नौकरी प्राप्त की है। सरकार की ” मेडल लाओ, नौकरी पाओ ” योजना युवा खिलाड़ियों के लिए काफी प्रेरक साबित हुई है।
उन्होंने बताया कि यह ट्रॉफी विजेता को दिया जाएगा। अभी भारतीय टीम ही महिला हॉकी की विजेता टीम है। अब हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि कैसे यह ट्रॉफी अपने देश में ही रह जाए।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के दूरदर्शी सोच से यह अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन बिहार में हो रहा है। इससे निश्चित रूप में खेल के प्रति एक सकारात्मक माहौल बनेगा। खेल भावना विकसित होगी।पुलिस अधीक्षक श्री हर किशोर राय ने कहा कि यह हम सबके लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। बिहार में अंतरराष्ट्रीय आयोजन हो रहा है। खेल के प्रति जागरूकता के लिए यह ट्रॉफी गौरव यात्रा हो रही है। कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ खेल कूद भी जरूरी है। खेल में भी बच्चे करियर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से निश्चित रूप से खेल के प्रति एक उत्साह का माहौल बनेगा।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से गौरव यात्रा के साथ आए खिलाड़ियों के टीम लीडर राणा प्रताप सिंह के साथ टीम के सदस्य श्रुति कुमारी, श्वेत निशा, सत्येंद्र कुमार राकेश कुमार राय, अरविंद कुमार सिंह, अमर भारती, कुश कुमार त्रिपाठी, नरेंद्र प्रसाद सिंह, ओम प्रकाश, रवि शंकर, सौरभ तथा तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के फोटोग्राफर चंदन को वैशाली के विश्व शांति स्तूप का मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
ट्रॉफी गौरव यात्रा के टीम लीडर राणा प्रताप ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त हॉकी का छोटा स्टीक एवं एशिया हॉकी चैंपियन ट्रॉफी का मस्कट
” गुड़िया ” को जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को प्रदान किया।Bihar News-Trophy Gaurav Yatra received a grand welcome in Hajipur

इस अवसर पर डीडीसी शम्स जावेद अंसारी, एडीएम (आपदा) अरुण कुमार सिंह, जिला जन संपर्क पदाधिकारी नीरज, विशेष कार्य पदाधिकारी विशाल, एसडीएम रामबाबू बैठा, एसडीपीओ ओम प्रकाश तथा खेल पदाधिकारी शालिनी सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।विभिन्न स्कूलों के बाल और युवा हॉकी खिलाड़ियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति से कार्यक्रम खास बन बन गई।इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई। फिर ट्रेनर रूपाली के निर्देशन में कराटे कला का प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम का संचालन कौशर प्रवेज खान ने किया। धन्यवाद ज्ञापन खेल पदाधिकारी शालिनी ने किया।जिला जन संपर्क पदाधिकारी, वैशाली।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: