Breaking Newsबिहार

Bihar News-लालगंज 3 नवंबर 2024, भाकपा माले लालगंज प्रखंड लीडिंग टीम की बैठक प्रखंड संयोजक राम पारस भारती के अध्यक्षता में शीतल भाकुरहर के शारदा मार्केट परिसर में आयोजित हुई

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर लालगंज । बैठक में उपस्थित पार्टी जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में दलित गरीबों महिलाओं पर अत्याचार बढा है, भूमि सर्वे के नाम पर वैशाली जिला सहित पूरे बिहार में गरीबों को उजाड़ने का सिलसिला शुरू है। फर्जी बिजली बिल से परेशान उपभोक्ताओं के घरों में जबरन स्मार्ट मीटर जैसा खून चुसक यंत्र लगाया जा रहा है।

Bihar News-लालगंज 3 नवंबर 2024, 
भाकपा माले लालगंज प्रखंड लीडिंग टीम की बैठक प्रखंड संयोजक राम पारस भारती के अध्यक्षता में शीतल भाकुरहर के शारदा मार्केट परिसर में आयोजित हुई

दिल्ली पटना की सरकार जनता से किए गए वादे को पूरा नहीं कर रही है।₹6000 मासिक आय से कम आमदनी वालों को लघु उद्यमी योजना से दो-दो लाख रुपया लेने हेतु प्रखंड कार्यालय पर आंदोलन के जरिए आय प्रमाण पत्र का जो फार्म जमा किया गया था, उस पर अब तक अंचल कार्यालय की ओर से कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। सभी गरीबों को पांच-पांच डिसमिल पास की जमीन और पक्का मकान के लिए जो आवेदन दिया गया था, उस पर भी कार्रवाई नहीं हुई। लालगंज के अनेक अनुसूचित जाति के मोहल्ले को जहां 200 से लेकर 1000 तक की आबादी बसती है संपर्क पथ से नहीं जोड़ा गया। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं कर्ज के कारण गांव छोड़कर भाग रही हैं। ऐसी स्थिति में उन्होंने आंदोलन को आगे बढ़ने का आह्वान किया। 26 नवंबर को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर संयुक्तकिसान मोर्चा, ट्रेड यूनियन संगठनों, खेत मजदूर के संगठन ने चेतावनी रैली करने का आह्वान किया है। वैशाली जिला में भी आयोजित संयुक्त चेतावनी रैली में लालगंज प्रखंड से किसानों मजदूरों को शामिल कराने, और 28 नवंबर को पटना में माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को दिए गए कर्ज को माफ करने के सवाल पर आयोजित आंदोलन में महिलाओं को शामिल कराने का उन्होंने आवाहन किया।

Bihar News-लालगंज 3 नवंबर 2024, 
भाकपा माले लालगंज प्रखंड लीडिंग टीम की बैठक प्रखंड संयोजक राम पारस भारती के अध्यक्षता में शीतल भाकुरहर के शारदा मार्केट परिसर में आयोजित हुई

बैठक में शामिल हरिंदर राम, बबलू राम, डॉक्टर नटवरलाल सिंह, संगीता राय, सविता देवी, किरण देवी आदि लालगंज प्रखंड में पहले के सभी सदस्यों का नवीकरण शुरू करने, 500 और नए सदस्य बने, पार्टी पत्रिका लोक युद्ध का 100 पाठक बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया। अध्यक्षता कर रहे राम पारस भारती के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक समाप्त हुई।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: