Bihar News-विद्युत पोल पर पेड़ गिर जाने से तीन विद्युत पोल टूटा विद्युत आपूर्ति बाधित

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर ।
राजापाकर टाउन फीडर में अचानक तीन विद्युत पोल पर एक बड़ा पेड़ गिर जाने से कई गांव के विद्युत आपूर्ति बाधित है। पावर सब स्टेशन राजापाकर के कनीय विद्युत अभियंता विक्रम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है की पोल पर पेड़ गिर जाने से पावर सबस्टेशन क्षेत्र के बैकुंठपुर पनसला चौक गौसपुर बरियारपुर बखरी बराई फरीदपुर और पोखरैरा गांव का विद्युत आपूर्ति बाधित हो गया है। मंगलवार तक नया पोल गाड़ कर विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया जाएगा।इस असुविधा के लिए खेद जताया हैं।
साथ ही कनीय विद्युत अभियंता राजापाकर ने यह भी बताया है कि 33 के वी राजापाकर फीडर का मेंटेनेंस कार्य मंगलवार को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे दिन तक किया जाएगा।
इसलिए राजापाकर सब स्टेशन से जुड़े सभी फीडर से उपभोक्ताओं का विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने अपील किया है कि सभी आवश्यक कार्य जैसे पानी का भंडारण 9:00 बजे प्रातः तक अवश्य कर लिया जाए।