Bihar News:राजापाकर– महान क्रांतिकारीयो को महमहाविद्यालय मे के परिसर मे शहीद दिवस मनाया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर
भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के याद में मिना बसकित राय महाविद्यालय के परिसर में शहीद दिवस के रूप मे मनाया गया. महाविद्यालय के सचिव एवं शिक्षक शिक्षककेत्तर कर्मियों द्वारा उनके तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
मौके पर महाविद्यालय के सचिव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के महान युवा क्रांतिकारी जिन्होंने सेंट्रल असेंबली में अपने साथियों के साथ ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह किया एवं बम फेंक कर भारत से भागने का प्रयास किया।
जिसके फलस्वरूप अंग्रेजी हुकुमत ने इन्हें दो अन्य साथियों सहित सुखदेव एवं राजगुरु को फांसी पर लटका दिया. ऐसे सपूतों को हम सभी देशवासी बार-बार नमन करते हैं. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राज नारायण महतो, विमल कुमार श्रीवास्तव, रमाशंकर कुमार ,सुजीत कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षककेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्रा शामिल है।