Breaking Newsबिहार

Bihar News:राजापाकर– महान क्रांतिकारीयो को महमहाविद्यालय मे के परिसर मे शहीद दिवस मनाया

संवाददाता राजेन्द्र कुमार 

वैशाली /राजापाकर
भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के याद में मिना बसकित राय महाविद्यालय के परिसर में शहीद दिवस के रूप मे मनाया गया. महाविद्यालय के सचिव एवं शिक्षक शिक्षककेत्तर कर्मियों द्वारा उनके तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।Bihar News: Rajapakar-- Martyr's day was celebrated in the campus of Mahavidyalaya for the great revolutionaries

 

मौके पर महाविद्यालय के सचिव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के महान युवा क्रांतिकारी जिन्होंने सेंट्रल असेंबली में अपने साथियों के साथ ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह किया एवं बम फेंक कर भारत से भागने का प्रयास किया।Bihar News: Rajapakar-- Martyr's day was celebrated in the campus of Mahavidyalaya for the great revolutionaries

 

जिसके  फलस्वरूप अंग्रेजी  हुकुमत ने इन्हें दो अन्य साथियों सहित सुखदेव एवं राजगुरु को फांसी पर लटका दिया. ऐसे सपूतों को हम सभी देशवासी बार-बार नमन करते हैं. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में राज नारायण महतो, विमल कुमार श्रीवास्तव, रमाशंकर कुमार ,सुजीत कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षककेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्रा शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: