Breaking Newsबिहार

Bihar News:राजापाकर –प्रखंड जद यू कार्यकर्ताओं की बैठक थाना रोड स्थित पार्टी कार्यालय के परिसर में हुई

संवाददाता राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर ।
मौके पर प्रखंड कमेटी एवं पंचायत कमेटी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुए .कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड  अध्यक्ष अवधेश राय ने किया एवं संचालन अति पिछड़ा पदकोष्ठ के प्रदेश सचिव भीम कुमार ने किया।Bihar News: Rajapakar- Block JDU workers' meeting was held in the premises of the party office located on Thana Road

. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा हुई. तथा कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटी को मजबूत करने का निर्देश दिया गया. सभी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया गया।Bihar News: Rajapakar- Block JDU workers' meeting was held in the premises of the party office located on Thana Road

वहीं लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रचार करने लोगों को इससे लाभान्वित करने में सहयोग करने की बात कही गई. मौके पर उपस्थित पूर्व जदयु प्रत्याशी महेंद्र राम, शिवनाथ सिंह, वीरचंद्र सिंह, अशोक सिंह, सोहन कुमार, राकेश कुमार चौरसिया, ब्रजकिशोर गुप्ता, रविंद्र सिंह, अरुण पटेल, बजरंग सिंह, शंकर राम, गोवर्धन ठाकुर, रणजीत कुमार, सतीश कुमार गुप्ता सहित अनेक लोग शामिल हैं.।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: