Breaking Newsबिहार

Bihar News:राजापाकर थाना अंतर्गत बरांटी थाना क्षेत्र के फुहारा बाजार में श्री मननारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में समाज के सहयोग से भव्य कलश यात्रा निकाली गई

संवाददाता:राजेन्द्र कुमार 

वैशाली /राजापाकर
आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर 500 कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं ने नारायणी नदी के तट पर महा तीर्थ कौनहारा घाट की पावन भूमि पर कलश पूजन किया।Bihar News:राजापाकर थाना अंतर्गत बरांटी थाना क्षेत्र के फुहारा बाजार में श्री मननारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में समाज के सहयोग से भव्य कलश यात्रा निकाली गई

 

पवित्र नारायणी नदी से गंगाजल भरकर कलश यात्री हाथी- घोड़े एवं बैण्ड बाजे के साथ पैदल हाजीपुर जंक्शन, रामाशीष चौक, पासवान चौक, कुंआरी चौक, मदारपुर चौक होते हुए यज्ञ परिसर में पहुंचे।

 

जहां उपस्थित ग्रामीण एवं कार्यकर्ताओं ने कलश यात्री का भव्य स्वागत किया। वही परम पूज्य श्री अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के विशेष कृपा पात्र पूज्य पंकज शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में कलश यात्रियों ने पूरे विधि विधान के साथ मां गंगा की पूजा अर्चना की।

, कलश पूजन किया, भागवत पूजन किया। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय फुलहरा बाजार के पास आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आज 23 मार्च 2025 से प्रतिदिन संध्या 6:00 बजे से पूज्य श्री पंकज शास्त्री जी महाराज श्री धाम वृंदावन के श्री मुख से भागवत कथा की अमृत वर्षा होगी।

श्री मननारायण सेवा फाउंडेशन के संस्थापक राजेश कुमार रंजन उर्फ राजेश बाबा ने आम लोगों से अपील किया की संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आयोजन के दौरान भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है।Bihar News:राजापाकर थाना अंतर्गत बरांटी थाना क्षेत्र के फुहारा बाजार में श्री मननारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में समाज के सहयोग से भव्य कलश यात्रा निकाली गई

इस अवसर पर उन्होंने तमाम नगर वासियो अपील किया कि पूरे परिवार के साथ मेले में आएं, मेले का आनंद उठाएं तथा पूज्य श्री शास्त्री जी महाराज के श्री मुख से होने वाली श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा में बैठकर ज्ञान अर्जन करें। यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष रामबाबू राय, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, डॉक्टर रंजन कुमार, सचिव रंजीत कुमार सोनी, उपसचिव उदय कुमार यादव, सुधीर कुमार चौधरी, उप कोषाध्यक्ष अशरफी राय, कार्यक्रम प्रभारी अध्यक्ष बिंदेश्वर राय, सह कार्यक्रम प्रभारी भगवान लाल साह, रंजीत जयसवाल, पंकज कुमार राय, दिनेश राय, सुबा लाल राय, मीडिया प्रभारी कालेश्वर कुमार, सदस्य पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: