Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News 20 मार्च को लगेगी नगर निगम के बाकी बचे कुल 19 सैरातो की वर्ष 2024-25 में बंदोबस्ती पाने के लिए दावेदार संवेदकों के बीच में खुली बोली:गरिमा

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि अब तक संपन्न सैरातों को बंदोबस्त किए जाने के बाद बाकी बचे 19 सैरातों की बंदोबस्ती के लिए बोली लगाने की प्रक्रिया बुधवार 20 मार्च को नगर निगम कार्यालय में खुले तौर पर पूरी की जायेगी। इन सैरातों में गुलाबबाग चिल्ड्रेन पार्क के सम्मुख सड़क के किनारे साईकिल व मोटर आदि स्टैण्ड से शुल्क वसूली के लिए 38023 से अधिक की बोली पर बन्दोबस्त होगी।वही सागर पोखरा एमजेके काॅलेज बाउन्ड्री के सटे बोलेरो स्टैण्ड की बंदोबस्ती की बोली 41577 से शुरू होगी। वही न्यू हरिवाटिका बस स्टैण्ड (होटल) कैन्टीन बन्दोबस्त 161939 गाधी बाजार का मीट-मछली शेड एवं सब्जी बाजार तथा सड़क किनारे से दैनिक कौड़ी वसूली बंदोबस्ती की बोली 71468 से शुरू होगी। बसवरिया वार्ड नं0-21 में पक्की बावली के दक्षिण नदी के किनारे खेती योग्य भूमि 11 कटठा 08 धूर बंदोबस्ती होगी।

Bihar News On March 20, open bidding will be held among the contending contractors to get the settlement of the remaining 19 Saratos of the Municipal Corporation in the year 2024-25: Garima.

नगर निगम बेतिया क्षेत्रान्तर्गत सड़क किनारे बालू, छड़, मिट्टी एवं ईट आदि रखने के विरूद्ध दण्ड शुल्क वसूली की बंदोबस्ती बसूली की निर्धारित राशि/दर प्रति वाहन प्रतिदिन (रूपये में) 500/- (पाच सौ) रू0 आठ घंटे के लिए यूजर चार्ज 200/- (दो सौ) रू.दण्ड शुल्क प्रतिघंटा (यदि अनुमति नहीं लिया है) यदि शुल्क जमा नहीं करता है तो सामग्री जप्त कर नगर निगम कार्यालय में 500000 जमा करना होगा। बानुछापर संत कबीर रोड की सरकारी भूमि फुटपाथ कौड़ी वसूली की बोली से होगी। चेक पोस्ट से सरस्वती शिशु मंदिर तक फुटपाथ कौड़ी वसूली। पीपरा बाजार से शेखौना मठ फुटपाथ कौड़ी वसूली। बरवत सेना बाजार दैनिक कौड़ी वसूली। इसी प्रकार बारी टोला से गानौली पचायत सरकारी भवन होते हुए सिंगाछापर मुख्य सड़क में दैनिक कौड़ी वसूली। रानी पकड़ी बाजार फुटपाथ कौड़ी वसूली।
बेतिया ब्लाक रोड से हरिवाटिका शिव मंदिर तक फुटपाथ कौड़ी वसूली। छावनी से मनुवापुल रोड दैनिक कौड़ी वसूली (सर्विस लेन छोड़कर)
स्टेशन चैक से हरिवाटिका चैक तक दैनिक कौड़ी वसूली (सर्विस लेन छोड़कर) हरिवाटिका से मछली लोक भाया मुफसिल थाना तक दैनिक कौड़ी
सन सरैया नहर से नौतन रोड बगही पुल (नगर निगम सीमा तक) दैनिक कौड़ी वसूली। छावनी से मैनाटांड रोड कुरान घर तथा छावनी से चनपटिया कुड़िया कोठी तक दैनिक कौड़ी वसूली।नगर निगम, बेतिया क्षेत्रांतर्गत अवस्थित कुल शौचालयों की बंदोबस्ती। नगर निगम, बेतिया की सैरात भूमि जबहखाना पर निर्मित शौचालय से शुल्क वसूली बन्दोबस्ती मौजा प. करगहिया, थाना नं0-137, खाता नं0-229, खेसरा नं.-619 वार्ड नं0-04 बन्दोबस्त। स्टेशन चैक के समीप अवस्थित पब्लिक शौचालय से शुल्क वसूली बंदोबस्ती। सागर पोखरा अवस्थित पब्लिक शौचालय से शुल्क वसूली बंदोबस्ती। न्यू हरिवाटिका बस स्टैण्ड अवस्थित पब्लिक शौचालय से शुल्क वसूली बंदोबस्ती।

Bihar News On March 20, open bidding will be held among the contending contractors to get the settlement of the remaining 19 Saratos of the Municipal Corporation in the year 2024-25: Garima.शहीद पार्क अवस्थित पब्लिक शौचालय से शुल्क वसूली बंदोबस्ती। वार्ड नं-04 उत्तरवारी पोखरा पार्क के पास शौचालय से शुल्क वसूली वार्ड-10 हरिजन टोली अवस्थित नगर परिषद शौचालय से शुल्क वसूली बन्दोबस्ती। वार्ड-32 में चमड़ा गोदाम के पास अवस्थित शौचालय बंदोबस्ती। गाधी बाजार अवस्थित नगर निगम शौचालय बंदोबस्ती। वार्ड-4 में कालीबाग ओपी के पास नगर निगम शौचालय से शुल्क वसूली के अधिकार को खुली बोली से माध्यम से बन्दोबस्त किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: