Breaking Newsबिहार

Bihar News-सीएफएमएस 2.0 का मनोयोग से प्रशिक्षण लें : डीएम

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर ।
आज जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा द्वारा हाजीपुर कोषागार में दीप प्रज्वलित कर सीएफएमएस प्रणाली के अंतर्गत वेतन भुगतान की व्यवस्था 2.0 वर्जन से करने हेतु आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने वैशाली के सभी डीडीओ के साथ मेकर – चेकर से कहा कि वे पूरे मनोयोग से ट्रेनिंग लें और जहां समझ में न आए, जरूर पूछे।

विदित हो कि वित्त विभाग द्वारा वेतन निकासी के लिए सीएमएमएस 1.0 के स्थान पर सीएफएमएस 2.0 लाया जा रहा है। इसी के निमित जिले के सभी डीडीओ , मेकर, चेकर को विभिन्न मॉड्यूल यथा एडमिन, मास्टर मेंटेननेंस, पेई मैनेजमेंट, बजट एलॉटमेंट और पेंशन मॉड्यूल आदि पर 18 मार्च से 20 मार्च तक ट्रेनिंग आयोजित है।Bihar News-Take training for CFMS 2.0 with full dedication: DM

वरीय कोषागार पदाधिकारी किशोर कुमार कामत और ट्रेजरी के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उदघाटन सत्र में अपर समाहर्ता श्री बिनोद कुमार सिंह, ओएसडी श्री मनोज कुमार और जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी श्री नीरज कुमार के साथ कई अधिकारी, कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: