Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News 239 करोड़ की लागत से सुगौली से लेकर चनपटिया तक सिकरहना नदी पर बनेगा तटबंध  डॉक्टर जायसवाल

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

प्रदेश में 50 दिन की एनडीए सरकार के कार्यकाल में एक बड़ा बदलाव हुआ है और तेजी से विकास का कार्य हो रहा है। इसी कड़ी में सुगौली से लेकर चनपटिया तक सिकरहना नदी में 239 करोड़ की लागत से एक बांध का निर्माण किया जाएगा। इस बांध के बन जाने से चंपारण के लोगों को बाढ़ से निजात मिलेगी।

Bihar News Embankment will be built on Sikarhana river from Sugauli to Chanpatia at a cost of Rs 239 crore. Dr. Jaiswal

उक्त जानकारी देते हुए पश्चिम चंपारण के सांसद एवं प्रदेश के पूर्व भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कही । इस बांध निर्माण कार्य का श्रेय बेतिया विधायक पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री रेणु देवी चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह एवं नौतन विधायक नारायण प्रसाद का रहा है ।जिनके अथक प्रयास और परिश्रम के कारण ही यह योजना शुरू होने जारी है।
जिसमें समय-समय पर मेरा भी योगदान रहा है ।उन्होंने कहा कि इस बांध के निर्माण कार्य में बाहर से मिट्टी नहीं लाई जाएगी, बल्कि नदी में भरे गाद व सिल्ट को काट कर ही इस बांध का निर्माण किया जाएगा ।आगे उन्होंने कहा कि एमजेके कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को नामांकन एवं परीक्षा आदि के लिए फॉर्म भरने मुजफ्फरपुर यूनिवर्सिटी नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए कॉलेज परिसर में ही एक्सटेंशन काउंटर खुलने जा रहा है।

Bihar News Embankment will be built on Sikarhana river from Sugauli to Chanpatia at a cost of Rs 239 crore. Dr. Jaiswalजिसकी मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्व से ही कुलपति महोदय से मांग करते आ रहा था। इस मौके पर चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह आदि भाजपा नेता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: