Breaking Newsबिहार

Bihar News-अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष बने पूर्व मुखिया दीपक सिन्हा

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री स ह चुनाव प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा द्वारा वैशाली जिला के कार्यकारिणी सदस्य की हुई बैठक में सर्वसम्मति से वैशाली जिला इकाई का अध्यक्ष राजापाकर प्रखंड के बाकरपुर ग्राम निवासी पूर्व मुखिया दीपक सिन्हा को निर्वाचित किया गया है।

Bihar News-Former chief Deepak Sinha became the district president of All India Kayastha Mahasabha.

वही उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार वर्मा को मनोयन किया गया है।जबकि राजापाकर प्रखंड के राजापाकर बाजार निवासी जितेंद्र कुमार वर्मा को सचिव पद पर मनोयन किया गया है।राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के राजापाकर बाजार,चित्रगुप्त नगर, बाकरपुर ,डुमरी के चित्रांशों ने पूर्व मुखिया दीपक सिंह अजय कुमार वर्मा एवं जितेंद्र कुमार वर्मा समेत अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नवनिर्वाचित जिला स्तरीय पदाधिकारी को बधाई दिया है।

Bihar News-Former chief Deepak Sinha became the district president of All India Kayastha Mahasabha.

बधाई देने वालों में अरुण श्रीवास्तव संतोष वर्मा कृष्ण कुमार सिन्हा डॉक्टर अजय वर्मा कन्हाई वर्मा धर्मेंद्र वर्मा अविनाश कुमार गिरीश कुमार कुंदन कुमार सिन्हा आदि का नाम शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: