Bihar News-लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी वैशाली एवं पुलिस अधीक्षक ने राजापाकर प्रखंड कार्यालय में किया बैठक

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /राजापाकर । चलाया हस्ताक्षर अभियान।
मगंलवार की अपराहन प्रखंड कार्यालय राजापाकर के सभागार में डीएम वैशाली यसपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक वैशाली हरीकिशोर राय ,अनुमंडल पदाधिकारी महुआ चंद्रिमा अत्री, सीडीपीओ महुआ सुमन सुरभ, डीसीएलआर महनार, प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश सहित सभी विभागों के पदाधिकारी एवं प्रखंड में कार्यरत 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ आगामी लोकसभा चुनाव चुनाव की तैयारी को ले समीक्षा बैठक किया गया।
जिसमें सभी पदाधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने को ले आवश्यक निर्देश दिया गया। वहीं जिला पदाधिकारी वैशाली ने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मियों को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निरंतर कार्यक्रम चलाने का निर्देश देते हुए कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं अपितु जिम्मेदारी है इस जिम्मेदारी का सत प्रतिशत निर्वाहन हो इसके लिए इसके लिए मतदाताओं में जागरूकता लानी अनिवार्य है उन्होंने शिक्षा विभाग सेविका, सहायिकाओं, जीविका दीदी एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने करने के लिए स्लोगन रंगोली पेंटिंग वादीवाद निबंध सहित अन्य प्रतियोगिता करवाने और विद्यार्थियों को अपने माता-पिता सहित अन्य परिवारजन पड़ोसियों को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिए।वहीं पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण कराने की है।
प्रखंड में 13 सेक्टर बनाए गए हैं।जिसमें सभी पदाधिकारी को बुथो का निरीक्षण करने ,वहां क्या कमी है उसे शीघ्र दूर करने, मतदाताओं को जागरूक करने सहित अन्य व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई ।वहीं प्रखंड कार्यालय में लगे बैनर पर डीएम एवं एसपी द्वारा अपना संदेश भी लिखा गया.जिसमें हस्ताक्षर कर आओ मतदान करें का लोगों को संदेश दिया गया।वहीं प्रखंड कार्यालय के बाद डीएएम एस पी द्वारा प्रखंड क्षेत्र के भलुई कॉलेज में बनाए गए डिस्पेच सेंटर का भी निरिक्षण किया गया।जहां से मतदान कर्मियों को चुनाव संबंधित अन्य सामान लेकर बूथ पर भेजा जाएगा।वहां पर भी उनके द्वारा सभी व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया।