Breaking Newsबिहार

Bihar News-जिला पदाधिकारी ने किया वैशाली में निर्माणाधीन बुद्ध स्मृति स्तूप का निरीक्षण 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली / हाजीपुर ।

 

जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने आज वैशालीगढ़ में निर्माणाधीन बुद्ध सम्यक दर्शन सह बुद्ध स्मृति स्तूप का निरीक्षण किया।उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरे परिसर के विकास कार्यों का जायजा लिया।बुद्ध स्मृति स्तूप में आधार तल और प्रथम तल का भी निरीक्षण किया गया।उन्होंने श्रमिकों को पेयजल सहित अन्य सुविधाओं का भी ध्यान रखने का निर्देश दिया।

Bihar News-District Officer inspected the Buddha Smriti Stupa under construction in Vaishali.निरीक्षण के बाद जिला पदाधिकारी ने कार्य स्थल पर ही निर्माण कंपनी के परियोजना प्रबंधक और भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी एवं अभियंताओं के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता श्री बिनोद कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी और अभियंता उपस्थित रहे।

Bihar News-District Officer inspected the Buddha Smriti Stupa under construction in Vaishali.

वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह बुद्ध स्मृति स्तूप के बनने के बाद यहां पूरी दुनिया से बौद्ध भिक्षुओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक भी आएंगे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: