Prayagraj News:मुक्त विश्वविद्यालय में शिल्प प्रदर्शनी आज, डीएम करेंगे उद्घाटन
रिपोर्ट विजय कुमार
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज एवं 101 वाहिनी रैपिड एक्शन फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में 28 नवम्बर 2024 को प्रातः 10:30 बजे विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह के सामने प्रांगण में शिल्प प्रदर्शनी का का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, प्रयागराज श्री रविंद्र कुमार मॉदड़ करेंगे। विशिष्ट अतिथि श्री सुनीत कुमार राय, डी आई जी सीआरपीएफ प्रयागराज तथा रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट मनोज कुमार गौतम होंगे।
अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम करेंगे।
विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन एवं विस्तारित गतिविधि केंद्र की प्रभारी प्रोफेसर श्रुति ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी सायं 5 बजे तक खुली रहेगी। जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांवों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।