Breaking Newsआगराउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ी
बटेश्वर क्षेत्र के गांव फरेरा के सबराय पुरा न्यायालय में विचाराधीन जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध निर्माण का आरोप
संवाददाता रनवीर सिंह: बटेश्वर क्षेत्र के गांव फरेरा के सबराय पुरा मैं एक गरीब वृद्ध महिला के पति को बहला-फुसलाकर दबंगों द्वारा धोखे से जमीन दूसरे के नाम करवा कर जमीन पर दबंगों द्वारा बनाया जा रहा रास्ता। दूसरे पक्ष का कहना है कि जमीन का मामला
न्यायालय में विचाराधीन है। न्याय के लिए दर-दर भटक रहे वृद्ध महिला श्रीमती मोहर श्रीदेवी पत्नी चरण सिंह अपने बेटे और परिवार के साथ न्याय के लिए गुहार लगा रही है लेकिन अभी तक कोई न्याय के आसार नहीं दिख रहे हैं।