Breaking Newsआज़मगढ़उतरप्रदेश

Azamgarh News: आजमगढ़ ट्रैक्टर व ट्राली  गिरोह का हुआ पर्दाफाश  एक गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी

संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता

आजमगढ़ : थाना-फूलपुर में चोरी के एक ट्रैक्टर व ट्राली के साथ अभियुक्त गिरफ्तार हुआ। अशोक कुमार यादव S/0 स्व0 बाबू राम ग्रा0 अहिरीपुर पो0 जगदीशपुर थाना फूलपुर मो0नं0- 9839780389 उपस्थित थाना आकर तहरीर सोनालिका ट्रैक्टर 744 रंग नीला जिसका व अदद ट्राली रंग हरा लाल जो मिट्टी कार्य हेतु JCB मालिक संजय यादव उर्फ मुनमुन साकिन सुदनीपुर पो व थाना फूलपुर के यहाँ चल रही थी, रात्रि लगभग दिनाँक 19.9.2020 को रात्रि 1.30 बजे चालक ट्रैक्टर लाकर मुनमुन के रूम के बाहर खडा कर दिया और रोज की भांति घर चला जाने व सुबह लगभग 7 बजे प्रार्थी को ड्राइवर के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली के न मिलने के सूचना देने तथा घटना में संजय यादव उर्फ मुनमुन पर संदेह होने के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 252/20 धारा 379 भादवि थाना फूलपुर आजमगढ़ के पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। पुलिस आरोपी संजय यादव उर्फ मुनमुन उपरोक्त के ग्राम समसल्लीपुर पहुँची जहा पर घनश्याम यादव उपरोक्त के दरवाजे पर ट्राली मौजूद मिली जिसे वादी मुकदमा ने देखते ही कहा कि साहब यही उसकी ट्राली है। घनश्याम यादव से पुछताछ किया गया तो बताया कि यह ट्राली मुझे उदयभान यादव उर्फ हन्ने व बृजभान यादव पुत्रगण चन्देलाल निवासीगण ग्राम बहीरापार थाना पवई ने सत्तर हजार रुपये मे बेचा है मुझे यह नही पता था कि यह चोरी का है। ट्राली को मौके पर ही कब्जे में लिया गया व वादी मुकदमा अशोक यादव व आरोपी संजय यादव उर्फ मुनमुन उपरोक्त को साथ लेकर रवाना होकर ग्राम जाफरपुर कथकान थाना पवई पहुंचे जहा पर चन्द्रभान के दरवाजे के पीछे छुपाकर ट्रैक्टर खडी थी जिसे वादी मुकदमा ने देखते ही बताया कि साहब कि यही मेरा ट्रैक्टर है जिसका इन्जन नं0 व चेसिस नम्बर मिलान कराया गया तो सही पाया गया। चन्द्रभान को बुलाकर पुछताछ किया गया तो पहले इधर-उधर की बात करता रहा। बाद मे कडाई से पुछताछ करने पर बताया कि साहब यह ट्रैक्टर तथा इसके साथ ट्राली मै तथा उदयभान यादव उर्फ हन्ने व  बृजभान यादव पुत्रगण चन्देलाल निवासीगण ग्राम बहीरापार थाना पवई के साथ मिलकर कस्बा फूलपुर चकनुरी से अबुशाद के दरवाजे से दिनांक 19.09.20 को मध्य रात्रि मे चुराया था चोरी के बाद ट्रैक्टर हमलोगो ने बेचने के लिए अपने घर पर छुपा लिया था तथा ट्राली को उदयभान यादव उर्फ हन्ने व  बृजभान यादव पुत्रगण चन्देलाल निवासीगण ग्राम बहीरापार थाना पवई ने कही बेच दिया है तथा बताये कि ट्रैक्टर बेचने के बाद हमलोग आपस मे हिसाब कर लेंगे । इसप्रकार मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्त गण 1. चन्द्रभान पुत्र मोतीलाल ग्राम जाफरपुर कथकान थाना पवई 2.उदयभान यादव उर्फ हन्ने 3.  बृजभान यादव पुत्रगण चन्देलाल निवासीगण ग्राम बहीरापार थाना पवई दौरान विवेचना प्रकाश मे आये है अभियुक्त चन्द्रभान उपरोक्त का यह कार्य अन्तर्गत धारा 379,411,413,414 भादवि का अपराध थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त ने बताया कि यह ट्राली मुझे उदयभान यादव उर्फ हन्ने व  बृजभान यादव पुत्रगण चन्देलाल निवासीगण ग्राम बहीरापार थाना पवई ने सत्तर हजार रुपये मे बेचा है मुझे यह नही पता था कि यह चोरी का है।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: