संवाददाता लालचन्द अम्बेडकरनगर। जिले के विधान सभा क्षेत्र आलापुर के ग्राम सभा बुकिया निवासी कृष्ण कुमार निषाद का पत्नी सहित सड़क दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो गयी थी|शोकाकुल परिवार को ढांढस बधाने एवं सपा नेता व प्रधान त्रिभुवन नाथ वर्मा के चाचाजी के निधन व रामनगर(पुरानी बाजार)निवासी एवं प्रमुख व्यवसायी बदरुल हसन के पत्नी ने आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने एवं ग्राम सभा हथिनालाला निवासी प्रवक्ता नन्दलाल गौतम के पिताजी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त|इस दौरान सपा नेता रामचंद्र वर्मा,अजय गौतम एडवोकेट,रामप्यारे निषाद,प्रेमसागर प्रजापति,सपा नेता चन्द्रभान यादव,सेक्टरअध्यक्ष गण रामबूझ यादव,शिवपूजन यादव,कृष्ण कुमार पाण्डेय,पुल्ली यादव,अजीत गौतम,डॉक्टर रामहित चौहान,वीरेन्द्र यादव,विवेक मिश्रा,ब्रजेश जायसवाल,ज्ञानमती निषाद,शिवकुमार गौतम,राजन शर्मा,अजीत कुमार,विन्देश्वरी यादव,रामरतन यादव,जयप्रकाश यादव,कृष्ण कुमार पाण्डेय,राममूरत गौतम,रामसुन्दर यादव,रामनाथ गौतम,रामचरन गौतम,विजय गौतम,रामबूझ गौतम,राजेश गौतम,रवि कुमार,सूर्यप्रकाश गौतम आदि मौजूद रहे|