Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news वाहन और बाइक की टक्कर में सास बहू की मौत पुत्र जख्मी

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लौरिया रामनगर मुख्य मार्ग में बंसवरिया पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन एवं बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार सास क्षएवं बहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज हेतु लोरिया पीएचसी से जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है बताया जाता है सूत्रों के अनुसार बगही निवासी हकदार मियां का 20 वर्षीय पुत्र अरबाज मियां मोटरसाइकिल से अपनी मां मुन्नी खातून एवं पत्नी शबाना खातून को लेकर लोरिया पीएचसी आरहा था ।

तभी अज्ञात वाहन से दुर्घटना का शिकार हो गया और अरबाज की मां मुन्नी खातून तथा पत्नी शबाना खातून की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अरबाज गंभीर रूप से जख्मी हो गया बताया जाता है अरबाज की शादी करीब 22 दिन पूर्व हुई थी।

Bihar news वाहन और बाइक की टक्कर में सास बहू की मौत पुत्र जख्मीइस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों रोड जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स