संवाददाता रनवीर सिंह
आज तीर्थ नगरी तीर्थ धामबटेश्वर के सिद्ध क्षेत्रशोरी पुर जेन मंदिर में भव्य भगवान नमी नाथ के मोक्ष कल्याणक के शुभ अवसर पर मंगल वार कोबने होल में हिंदुस्तानपत्रकार एंव संवाद दाता के लेखनी एंव उनके जज्वा एंव निर्भय निडर खबर को प्रकाशित करनेपर जेन मुनि आचार्य चैत्य सागर जी महाराज ने उनको अष्टधातु से बनी मां सरस्वती ज्ञान की देवी से मूर्ति देकर किया सम्मानित।

इस मौके पर सभी जेन समाज सभी प्रान्तों से आये सम्मानित साथिओं की उपस्थिति में सम्मान देकर किया स्वागत।