Breaking Newsबिहार
Bihar news एक डॉक्टर ऐसा भी 2 माह में तीन बारी निकाला महिला के पेट से पत्थर

संवाददाता मोहन सिंह
बेतिया नगर के कोतवाली चौक स्थित स्वर्ण जीवन हॉस्पिटल मैं एक ऐसे भी डॉक्टर हैं जिनके द्वारा एक महिला का गोल ब्लाडर मैं पथरी का ऑपरेशन किया था लेकिन करीब ढाई महीना बीत जाने के बाद भी उस महिला मरीज का ऑपरेशन का घाव नहीं सुख पाया है और बीच में ऑपरेशन के अलावे घाव ड्रेसिंग करने के क्रम में दो बार स्टोन निकल चुका है और डॉक्टर साहब से मिलने पर वे मरीज को देखने में आनाकानी कर रहे हैं उक्त आरोप नगर के काली बाग निवासी राजीव रंजन भारती ने लगाया है वे अपनी पत्नी हीरा कुमारी का डॉक्टर आलोक पांडे से ऑपरेशन कराए थे.