संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
मशरक(सारण)मशरक थाना क्षेत्र के अरग अलग दुर्घटनाओं मे मृत आश्रितों को मुख्यमंत्री आपदा प्रबंधन कोष से मशरक अंचलाधिकारी ललित कुमार सिह ने 4,4, लाख रूपये,4मृतक ललित कुमार सिह ने 4,4,लाख रूपये,4मृतक के आश्रितों को चेक दिया गया।जिसमे स्व,योगेंद्र राम,मृतक के आश्रितों गौरा देवी पत्नी लखनपुर रोड एक्सीडेंट, स्वलालमती देवी कर्णकुदरिया बाढ के पानी मे डुबने से मौत आश्रित गौतम ठाकुर कर्णकुदरिया के निवासी है।स्व,राकेश कुमार सिह मृतक के आश्रित रानी देवी मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गाऔव निवासी है जो झारखंड के रामगढ मे ट्रक हादसे मे बताया जाता है कि स्व,मनोज सिह मृतक के आश्रित पत्नी खुशबू देवी चैनपुर गांव के रहने वाले है,इन सभी 4मृतक के आश्रितों के हाथ मे चेक मशरक अंचलाधिकारी मशरक द्बारा दिया गया।