संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
सोनपुर-छपरा-हाजीपुर मुख्य मार्ग एन एच 19सोनपुर के नये गंडक सेतू पर न्ए पुल निर्माण के लिए स्लैब लाँन्चिग कर सोनपुर के आनंदपुर स्थित एन एच ए आई मधु काँन कंस्ट्रक्शन कंपनी तथा विजय निर्माण कंपनी के कर्मियो तथ अधिकारियों ने विधिवत पूजा पाठ करते हूए कार्य मंगलवार को प्रारंभ किया।इस मौके पर एन एच ए आई के प्रोजेक्ट मैनेजर विभूति नारायण सिह ने बताया कि यह पुल जब बनकर तैयार हो जाएगा तब हाजीपुर से छपरा तक निर्मानाधीन फोरलेन से जोड़ दिया जाएगा।इसके बाद यात्रियों का यात्रा छपरा से हाजीपुर के बीच और सुगम हो जाएगा।अभी एक पुल सड़क मार्ग होने से पुल पर वाहनो का दवाव ज्यादा है जब यह तैयार हो जाएगी तो लोगों को आवागमन मे आसानी होगी साथ ही दूसरे पुल का दबाव भी कम होगी।इस मोके पर एन एच ए आई के प्रोजेक्ट मैनेजर विभूति नारायण सिह,मधु कौन केजी एम एम साबरी, एन एच आई के रीजनल मैनेजर के अलावे विजय निर्माण कंपनी के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।वही मधुकौन कंपनी के संवेदक ने बताया कि इस पुल को तैयार करने के लिए 3माह का लक्ष्य रखा गया है।कार्य आरंभ होने से सोनपुर वासियो मे खुशी का माहौल है।
