संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ शहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में थाना पुलिस शातिर अपराधियों के खिलाफ सख्ती चलाया अभियान। अभियान को सफल बनाते हुए। थाना गंगानगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 05.01.2021 थाना गंगानगर पुलिस द्वारा जाली भारतीय नकली मुद्रा बनाकर बाजार मे चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 4 शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5,42,400/- रुपये जाली नोट व 97,500 रुपये अर्धनिर्मित जाली नोट व नकली मुद्रा छापने का प्रिंटर व अन्य साम्रगी बरामद।
आज दिनांक 05.01.2021 को बक्सर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की नकली नोटो की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गंगानगर ने पुलिस टीम के साथ नकली नोटो के साथ दो महिलाओ को CNG पम्प के पास से समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 500-500 रुपये के 10 नकली नोट तथा 200-200 रुपये के 19 नकली नोट बरामद हुये जिनकी निशादेही पर सुभाषनगर अभियुक्तो के किराये के मकान पर दबिश देकर अभियुक्तगण 1.रोबिन पुत्र जयपाल नि0 सिवाया थाना दौराला मेरठ, 2. सिकन्दर पुत्र राजपाल नि0 पिलखुवा जिला हापुड को नकली नोट बनाने के उपकरण (कलर प्रिंटर, 3 हरी चमकीली सेलो टेप, 4 कटर, असली नोटो से 2000-2000 व 500-500 के नोटो के कलर प्रिंट तैयार करने की डाई, शीशा, सफेद पेपर, 2 स्केल) तथा 5 लाख 33 हजार 600 रुपये के नकली नोट तथा 97 हजार 500 रुपये अर्धनिर्मित नकली नोट के साथ गिरफ्तार कर नकली नोट बनाकर बाजार मे चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया ।
अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि प्रशान्त पुत्र पदम सिह जो मूलतः केरल का रहने वाला है वह नकली नोटो के मामले मे खरखौदा, सिम्भावली, कवि नगर गाजियाबाद आदि स्थानो से पहले जेल जा चुका है तथा वर्तमान मे भी गाजियाबाद जेल मे हैं उसकी मुलाकात जेल मे विनोद व सिकंदर से हुई थी तथा वही पर गहरी दोस्ती हो गयी थी जेल से आने के बाद प्रशान्त ने विनोद, सिकन्दर, इन सभी से मुलाकात की थी तथा प्रशान्त प्रिंटर लेकर आया था उसके बाद हम चारो (प्रशान्त, विनोद, सिकन्दर, रोबिन) मिलकर कलर प्रिंटर पर असली नोटो से कलर प्रिंट तैयार कर डाई के द्वारा हरे रंग की चमकीली सेलो टेप को बारीकी व सफाई से कटर के द्वारा चिपकाकर 2000 रुपये, 500 रुपये, 200 रुपये, 100 रुपये के नकली नोट तैयार कर गली मौहल्लो की छोटी दुकानो, पैठ बाजारो, रेहडी पटरी वाले दुकानदारो को देकर सामान की खरीदारी करते है जिनके द्वारा अभी तक मेरठ, बुलन्दशहर, हापुड, दिल्ली आदि स्थानो पर लगभग 5 लाख रुपये चला चुके है अभियुक्त प्रशान्त वर्तमान मे नकली नोटो के मुकदमे मे थाना सिम्भावली हापुड से गाजियाबाद जेल मे है अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जिनमे से अभियुक्त सिकन्दर थाना पिलखुवा हापुड का हिस्ट्रीशीटर है अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ के दौरान बताया कि हमारा सरगना प्रशान्त उर्फ विराट मूल रुप से पुदिया गांव थाना मदिलकम जनपद त्रिशूर राज्य केरल का मूल निवासी है करीब 4 वर्ष पूर्व केरल से भागकर गाजियाबाद आ गया था गाजियाबाद मे भी किराये का मकान लेकर नकली नोटो का कार्य शुरु किया था करीब ढाई वर्ष पहले सिहानी गेट गाजियाबाद से नकली नोट प्रकरण मे जेल गया था तथा जेल मे ही उसकी मुलाकात विनोद व सिकंदर से हुई थी रोबिन विनोद का रिश्तेदार है । विनोद के माध्यम से ही रोबिन की मुलाकात प्रशान्त से हुई थी ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पताः-
1. रोबिन उर्फ मुकेश पुत्र जयपाल नि0 ग्राम सिवाया थाना दौराला मेरठ।
2. सिकन्दर उर्फ सतेन्द्र पुत्र राजपाल नि0 मौ0 आर्यनगर पिलखुवा थाना पिलखुवा जिला हापुड।
3. श्रीमति सुमन पत्नी स्व0 सुभाष नि0 ग्राम सिखैडा थाना इन्चौली मेरठ।
4. माही पुत्री स्व0 सुभाष नि0 ग्राम सिखैडा थाना इन्चौली मेरठ।
वंछित अभियुक्तो का नाम व पताः-
1. विनोद पुत्र चन्द्रपाल नि0 ग्राम सिखैडा थाना इन्चौली मेरठ
2. प्रशान्त उर्फ विराट पुत्र पदम सिह नि0 पुदिया गांव थाना मदिलकम जनपद त्रिशूर राज्य केरल हाल पता 954 गंगाटावर कवि नगर जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी का विवरणः-
1. 2000 रुपये के 115 नकली नोट कुल 2लाख 30 हजार रुपये
2. रुपये के 574 नकली नोट कुल 2 लाख 87 हजार रुपये
3. 200 रुपये के 69 नकल नोट कुल 13हजार 800 रुपये
4. रुपये के 116 नकली नोट कुल 11 हजार 600 रुपये
5. अर्धनिर्मिति 2000 के 33 नकली नोट कुल 66000 रुपये
6. अर्धनिर्मिति 500 के 63 नकली नोट कुल 31हजार 500 रुपये
7. कलर प्रिंटर एक अदद
8. 3 हरी चमकीली सेलो टेप, 4 कटर, 2 स्केल, सफेद पेपर, शीशा
9. असली नोटो से 2000-2000 के नोटो के कलर प्रिंट तैयार करने की डाई।
10. असली नोटो से 500-500 के नोटो के कलर प्रिंट तैयार करने की डाई।