अध्यात्मउतरप्रदेशप्रतापगढ़

जनपद प्रतापगढ़ में बुद्ध विचार पर चर्चा जय भीम नमो बुद्धाय

संवाददाता गुलाबचंद गौतम : जनपद प्रतापगढ़ में बुद्ध विचार पर चर्चा जय भीम नमो बुद्धाय ।आप सभी से एक राय की अपेक्षा है मुझे उम्मीद है कि आप अपना सुझाव अवश्य देंगे|

साथियों हम सबके बीच में पिछले 12 सालों से सामाजिक , धार्मिक, और आर्थिक क्षेत्र में समाज के लिए अपना संपूर्ण समय दे रहे , विमल बौद्ध ने सामाजिक संघर्ष की शुरुआत 2007 में पत्रकारिता जगत से शुरुआत करते हुए कई शिक्षण संस्थानों व ट्रस्ट के निर्माण में अहम भूमिका रही है जिसमें लोक सेवा संस्थान, डेवलपमेंट रूरल एरियाज एडिफिकेशन एसोसिएशन ,द इंडियन एजुकेशनल सोसाइटी ,अखिल भारतीय वंचित दलित अधिकार ट्रस्ट, सोशल बिजनेस एजुकेशनल संस्थान ,सद्भावना ग्रामीण विकास संस्थान, संत कबीर पुस्तकालय ,प्रतिभा शिक्षण संस्थान ,उमा नाथ यादव शिक्षण संस्थान, डॉ बी आर अंबेडकर अधिवक्ता फोरम उत्तर प्रदेश ,आवाज मंच उत्तर प्रदेश संस्थानों का निर्माण करने संचालित कराने योगदान देते रहते हैं, धार्मिक क्षेत्रों में 2011 में भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश शाखा प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष हुए, आगे बढ़ते हुए इलाहाबाद मंडल अध्यक्ष ,वर्तमान में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में है| 2013 में बौद्ध भिक्षु के रूप में चीवर पहनकर भंते के रूप में भी धम्म का प्रचार प्रसार किया ,साथ ही साथ आपने एजुकेशन के क्षेत्र में सैकड़ों बच्चों को हाई स्कूल और इंटर से लेकर उच्च शिक्षा तक निशुल्क को दिलाया है आपका स्वयं शिक्षा के प्रति लगाव रहता है सामाजिक कार्यों के साथ एम ए समाजशास्त्र व राजनीति शास्त्र ,एलएलबी ,डी आर डी एम कोर्स किया| आर्थिक क्षेत्र में आपने अपने व्यवसाय प्रशिक्षण से अनुसूचित जाति के ऐसे 50 व्यक्तियों का चयन किया जो बेरोजगारी की मार झेल रहे थे, आपने उनकी बेरोजगारी दूर करने के लिए दुकानों से जोड़ा| हमारे क्षेत्र के बधवा बाजार ,रेडीगारपुर बाजार, अमरगढ़ बाजार, दाऊदपुर बाजार ,ढकवा बाजार, गौरामाफी और अन्य बाजारों में आज आपके द्वारा जोड़े गए बाजार से व्यक्ति अपनी दुकान चला रहे हैं जिसे देखकर हर्ष होता है|। साथियों मेरा विचार था ऐसे सक्रिय सदस्य को हम आने वाले 14 अप्रैल के बाद आने वाले संडे को धम्म यान से सम्मानित करना चाहते हैं ताकि ऐसे ही सामाजिक कार्यों, धार्मिक कार्यों मैं अपनी सफलता और बढ़ाते रहें जिससे इनका मनोबल बढ़े आप लोग अपनी राय अवश्य दें*|,
धम्म यान के लिए जो साथी आर्थिक सहयोग करना चाहते हैं, उनका हृदय से स्वागत करते हैं|
आप सभी के सहयोगी साथी दयाराम ,सत्येंद्र कुमार आदित्य, जोखन लाल ,राकेश कुमार, विजय कुमार ,पंकज राणा व अन्य धम्म बंधु ।

जनवाद टाइम्स

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: