Breaking Newsअपराधउतरप्रदेशत्वरित टिप्पड़ीप्रतापगढ़
जनपद प्रतापगढ़ कुदरत के कहर से बौखलाए ग्रामीणों व किसानों ने ग्राम प्रधान पति की कर दी पिटाई
संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : प्रतापगढ़ कोतवाली मांधाता के सीधा पुर गांव का सीधापुर गांव के ग्रामीणों ने आज प्रधान पति के घर पहुंच कर लेखपाल को गांव में बुलाने की मांग करने लगे ग्राम प्रधान ने कहा कि हमने लेखपाल को फोन कर दिया है अब लेखपाल नहीं आ रहे हैं गांव में तो मेरा क्या कसूर है ।
इसी बात से बौखलाए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पति की कर दी पिटाई मामला पहुंचा कोतवाली मांधाता प्रधान पति अपनी पत्नी ग्राम प्रधान के साथ कोतवाली में पहुंच कर दी शिकायत।