जनपद प्रतापगढ़ थाना लालगंज चर्चित आटाचक्की दुकानदार नन्दलाल मौर्या हत्याकाण्ड का अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता गुलाब चंद्र गौतम : पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 14.03.2020 को जनपद के थाना लालगंज पुलिस को थानाक्षेत्र लालगंज के आटा चक्की दुकानदार नन्दलाल की हत्या करने वाले अभियुक्त सुनील मौर्या को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर अवैध तमन्चा व कारतूस बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
01. सुनील मौर्या पुत्र जीतलाल मौर्या नि0 नेवाज खान का पुरवा, खाना पट्टी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी :
01. एक अदद तमन्चा 315 बोर।
02. एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर।
गिरफ्तारी का स्थान : दिनांक 14.03.2020 त्रिमोहनिया तिराहे के पास थाना लालगंज प्रता0।
दिनांक 10.03.2020 को सायं करीब 19ः30 बजे आटा चक्की दुकानदार नन्दलाल मौर्या पुत्र स्व0 कल्लू प्रसाद मौर्या नि0 पूरे नेवाज खां, खाना पट्टी थाना लालगंज प्रतापगढ़ का शव उसके घर जाने वाली सड़क पर खाना पट्टी चैराहे से 700 मीटर दूरी पर पड़ा मिला था। थाना लालगंज पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया तो दिनांक 11.03.2020 को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सक द्वारा मृत्यु का कारण सिर में गोली लगने से बताया गया। इस सम्बन्ध में वादी श्री पारस नाथ मौर्या की तरहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 182/20 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह द्वारा उक्त घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये कड़े निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री दिनेश कुमार द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी लालगंज के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लालगंज श्री राकेश भारती मय हमराह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टीमें गठित कर उक्त घटना के अनावरण व घटना मे शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु साक्ष्य/सूचना संकलित की जाने लगी।
इसी क्रम में जांच की गयी तो पाया गया कि मृतक नन्दलाल के गांव जाने वाले रास्ते में इसरार के घर के सामने सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसकी फुटेज देखा गया तो दिनांक 10.03.2020 को सायं 09ः11 बजे नन्दलाल मौर्या अपनी मोटर साइकिल से जाता हुआ दिखाई दिया, उसके पीछे उन्ही के गांव का सुनील मौर्या पुत्र जीतलाल मौर्या 19ः15 बजे जाता दिखाई दिया।सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर सुनील मौर्या पुत्र जीतलाल मौर्या को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि मैने ही नन्दलाल मौर्या की हत्या की है।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ का विवरणः
गिरफ्तार अभियुक्त सुनील मौर्या ने उक्त घटना के सम्बन्ध में बताया कि लगभग तीन माह पूर्व मेरे गांव के राम किशुन मौर्या से आबादी की जमीन को लेकर मेरा विवाद हुआ था जिसमे नन्दलाल मौर्या ने मेरे विपक्षी राम किशुन मौर्या का पक्ष लिया था। इसी रन्जिश के कारण मै नन्दलाल को मारना चाहता था। दिनांक 10.03.2020 को सायं के समय मै अपनी मोटर साइकिल की डिग्गी में तमन्चा रखकर एक इलेक्ट्रानिक की दुकान पर बैठकर नन्दलाल के घर जाने का इन्तजार करने लगा। जब नन्दलाल दुकान से घर जाने के लिये निकला तो मै उसके पीछे से अपनी मोटर साइकिल लेकर आ गया, उससे रामराम किया तथा उसे कमला पसंद की मशाला पुडिया भी खिलाई उसके पश्चात मैने डिग्गी से तमन्चा निकालकर उसके सर में पीछे की तरफ से गोली मार दी, गोली लगते ही नन्दलाल मोटर साइकिल सहित गिर पडा, तभी नन्दलाल का भाई पारसनाथ मौर्या कार से आ गये जिससे मै भाग नही सका और मैने उन्हे बताया कि नन्दलाल मोटर साइकिल से गिर गया और इसे चोट आ गयी। तमन्चे के बारे में पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया कि मैने हत्या करने के बाद तमन्चे को पास के कुएं में फेंक दिया था।
उक्त अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल तमन्चा बरामद किया गया।
पुलिस टीम : प्रभारी निरीक्षक श्री राकेश भारती मय हमराह थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ।