संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली महुँआ-मिर्जा नगर हाईस्कूल के प्रागंण से कल रविवार की देर रात्रि अज्ञात चोरो द्बारा समरसेबुल की चोरी कर ली गई।2एचपी का समरसेबुल लगभग 15 हजार रूपये कीमत था।इस पर स्थानीय ग्रामीणों ने आक्ररोश जताते हूए आक्ररोश जताया। ग्रामीणो का कहना है कि लगभग एक सप्ताह के अंदर हरपुर एवं रसुलपुर से बोलोरो की चोरी हुई । चोरो का आंतक बढ गया है।
ग्रामीण दिनेश राय,विजय राय, मोहम्मद कमाल,सुबोध देशराज, विपिन कुमार,विनोद चौधरी,मुन्ना राय,प्रमोद राय,राकेश साह,पप्पू यादव,सूरज चौधरी आदि लोगो ने पुलिस को गस्ती तेज करने की मांग की है।इस संबंध मे महुँआ थाने मे अज्ञात चोरो के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।