संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : मशरक(सारण)मशरक थाना क्षेत्र के अलग अलग गाऔवो मे जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट मे आधा दर्जन महिला पुरूष गंभीर रूप से घायल हो गई।पहला मामला थाना क्षेत्र के खजुरी गांव मे पहले से चले आ रहे जमीनी विवाद मे पड़ोसी द्बारा जमकर मारपीट मे आशा कार्यकर्ता समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायलावस्था मे शुक्रवार की सुबह इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
जहां घायल की पहचान मदन राय की 36वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी,स्व,सकलदेव राय के 60वर्षीय पत्नी तिलेशवरी देवी,स्व,सकलदेव राय के30वर्षीय पुत्र राजीव कुमार यादव के रूप मे हूई।उर्मिला देवी आशा कार्यकर्ता के रूप मे कार्यकर्ता के रूप मे कार्यरत है।मामले मे आशा कार्यकर्ता ने बताया कि उसके जमीन पर दबंग पड़ोसी द्बारा कब्जा कर लिया गया है।जिसमे विवाद चल रहा है उसी मामले मे पिछले तीन महीने पहले मारपीट की गई जिसमे मशरक थाना मे प्राथमिकी काऔड संख्या 643/20 दर्ज है।
वही मामले मे न्यायालय मे मामला विचाराधीन है।शुक्रवार की सुबह उसी मामले मे जबर्दस्ती मारपीट कर घायल कर दिया गया।वही दूसरे मामले मे थाना क्षेत्र दक्षिण टोला गांव मे मकान बनाने के दौरान जमीन के विवाद मे जमकर मारपीट हो गई जिसमे परमेश्वर राय की पत्नी प्रमिला देवी,पुत्र विजेन्द्र राय,राजदेव राय, की पुत्री पुतुल कुमारी,सुरेंद्र राय की 38वर्षीय पत्नी शांति देवी घायल हो गई। सभी घायल का पीएचसी मे प्राथमिक उपचार किया गया।मामले मे थाना पुलिस को आवेदन दिया गया।पुलिस मामले मे जांच पड़ताल कर रही है।