संवाददाता-राजेन्द्र कुमार हाजीपुर वैशाली। महनार-हाजीपुर महनार मुख्य सड़क के चांदपुरा ओपी थाना क्षेत्र अतर्गत आजमपुर मे कार और पिक अप के बीच आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई जिस घटना मे कार चालक की मौत हो गई।वहीं कार मे बैठे एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
जिसे महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर सदर रेफर किया गया है।घटना के संबंध मे चांदपुरा ओपी के एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि हाजीपुर से आ रही काले रंग की कार और महनार की ओर से हाजीपुर की ओर जा रही पिक अप के बीच टक्कर हो गई।जिसमे कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया दोनो को इलाज के लिए आननफानन मे महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे लाया गया।लेकिन कार चालक की रास्ते मे ही मौत हो गई।वही दूसरे घायल को इलाज के बाद हाजीपुर सदर रेफर किया गया।बताया गया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गई।
घटना मे मृतक कार चालक मुकेश दास महद्दीनगर थाना क्षेत्र के नंदनी लगुनियां का बताया गया।वहीं घटना मे घायल विकास कुमार कार मालिक बताया गया है।जो हाजीपुर से महद्दीनगर जाने के दौरान यह घटना हूआ।घटना की सूचना के बाद मृतक के रिस्तेदार महनार हाँस्पिटल पहुंचे, जिसके बाद चारो ओर चीख पुकार से हाँस्पिटल परिसर मे गमगीन का माहौल हो गया।