संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली लालगंज-गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लालगंज पुलिस ने एक सौ पंद्रह लीटर विदेशी शराब के साथ चार धंधेवाज को गिरफ्तार किया।इस संसार मे प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष काम्या मिश्रा ने बताया कि गुप्त मिली थी कि जफराबाद गांव मे शराब का कारोबार किया जा रहा है।
उक्त गांव के निरंजन कुमार के यहां छापेमारी की गई।जहां एक झोपड़ी से 115लीटर विदेशी शराब जब किया गया।वही मौके से निरंजन कुमार के साथ साथ राकेश कुमार,संदीप कुमार,और इंद्रजीत कुमार,को भी गिरफ्तार कर लिया गया।जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। वही मकसूदन पकड़ी गांव मे भी संजय कुमार के यहाँ से छापेमारी कर4गैलन मे कुल 120 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।