संवाददाता-राजेन्द्र कुमार : हाजीपुर वैशाली।महुँआ बाजार के सेन्ट्रल बैक अवस्थित प्रजापति ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवाकेन्द्र संचालित बीके दिव्या बहन बीके डाँ,शिव भाई बीके प्रहलाद भाई द्बारा संयुक्त रूप केक काटकर नववर्ष का स्वागत किया गया।इस मौके पर बीके दिव्या ने कहा की इस संगमयुग मे परम पिता शिव परमात्मा का अवतरण पवित्र धरा पर हो चुका है।वे अपने बच्चों को सतयुगी दुनिया मे ले जाने के लिए पतित से पावन बनाने के लिए ज्ञान रूपी अमृतवर्षा कर रहे है।
इसलिए अब विलंब नही करना है और उनका सानिध्य पाकर अपने जीवन को साकार करना है।आगे उन्होंने कहा की इस नववर्ष की बेला मे हम अपने क्रोध,लोभ,मोह,अहंकार, पापकर्मों का दान उन परमपिता शिव को समर्पित कर दे।इस कार्यक्रम मे अधिवक्ता शशि मोहन सिह,बीके सिह,राहुल भाई,अजीत कुमार,श्यामसुंदर सिह,डाँ शशिभूषण कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।